- Advertisement -
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) आईपीएल को फिलवक्त स्थगित करते हुए इसे अब 15 अप्रैल से करवाए जाने का निर्णय लिया गया है। पहले ये टूर्नामेंट 29 मार्च से होना था। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने शुक्रवार को इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए टूर्नामेंट की तारीख में बदलाव किया गया है।
बीसीसीआई की तरफ से कहा गया है कि वह सभी स्टेकहोल्डर्स, आम जनता के स्वास्थ्य के प्रति सजग है और इसके लिए पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं। इन सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है कि आईपीएल से जुड़े सभी लोग और क्रिकेट फैंस सुरक्षित होकर क्रिकेट का अनुभव कर सके। याद रहे कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए किसी भी तरह के ऐसे इवेंट पर रोक लगाने का फैसला लिया गया है जहां लोग जमा होते हैं। खैर, इस बीच अब क्रिकेट प्रेमी 29 मार्च से IPL मुकाबलों का मजा नहीं ले पाएंगे।
- Advertisement -