- Advertisement -
ऊना। प्रारंभिक शिक्षा विभाग भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों के लिए भाषा अध्यापक के 7 पद और शास्त्री अध्यापक के 2 पद जिला स्तर पर भरने जा रहा है। इन पदों के लिए 6 नवंबर को सुबह 10 बजे प्रारंभिक शिक्षा उप-निदेशक कार्यालय ऊना में काउंसलिंग होगी। यह जानकारी आज प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक ऊना संदीप कुमार गुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि अभ्याथियों की सूची व बायोडेटा प्रपत्र सहित काउंसलिंग से संबंधित पूर्ण जानकारी कार्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध है। साथ ही अभ्यार्थियों को कॉल लेटर भी भेज दिए गए हैं।
उन्होंने बताया कि भूतपूर्व सैनिकों के आश्रितों की श्रेणी में भरे जाने वाले भाषा अध्यापक के 7 पदों में से सामान्य वर्ग में बैच 2012 हेतु 4 पद और ओबीसी वर्ग में बैच 2012, अनुसूचित जाति वर्ग में बैच 2015 व अनुसूचित जनजाति वर्ग में बैच 2018 हेतु एक-एक पद जबकि शास्त्री अध्यापक के दो पदों में 2014 बैच के लिए सामान्य वर्ग एवं अनुसूचित जाति वर्ग में एक-एक पद हेतु काउंसलिंग होगी। उन्होंने कहा कि उपरोक्त बैच से संबंधित किसी अभ्यार्थी का नाम रोजगार कार्यालय द्वारा प्रायोजित नहीं किया गया हो, ऐसे अभ्यार्थी भी इस कांउसलिंग में भाग ले सकते हैं।
- Advertisement -