-
Advertisement

यहां पर सड़क किनारे लगाए गए मूत्रालय की तरह काम करने वाले गमले, जानें क्या होगा फायदा
नई दिल्ली। दुनिया भर में आए दिन तरह-तरह के नए-नए प्रयोग किए जाते हैं। ये प्रयोग होते तो काफी अजीब हैं लेकिन इनके फायदे भी कम नहीं हैं। अब ऐसा ही प्रयोग किया जा रहा है ऐम्स्टरडैम (Amsterdam) की सड़कों पर। जहां ‘रेड लाइट डिस्ट्रिक्ट’ और दो इलाकों के अन्य हॉटस्पॉट में मूत्रालय (यूरिनल) का काम करने वाले विशेष गमले लगाए।’ यानि कि आप इन गमलों में पेशाब कर सकते हैं। बतौर रिपोर्ट्स, ‘ग्रीन पी’ नामक मूत्रालयों का लक्ष्य है कि पर्यटक और स्थानीय लोग सड़कों पर पेशाब करने से बचें। पौधों के लिए फर्टिलाइज़र बनाने को लेकर प्रोसेसिंग और फॉस्फेट निकालने के लिए इनमें से लगातार पेशाब एकत्रित किया जाता है। स्थानीय प्रशासन की कोशिश है कि शहर के अलग-अलग हिस्सों में इसे लगाने के बाद पर्यटक और स्थानीय लोग सड़कों पर पेशाब नहीं किया करेंगे।
यह भी पढ़ें: Elon Musk ने दिखाया वह सुअर जिसके मस्तिष्क में है सिक्के के आकार की कंप्यूटर चिप, जानें क्या है
शहर के 12 ऐसे हिस्सों में ग्रीन-पी मूत्रालय लगाया गया है, जहां टूरिस्ट सबसे ज्यादा पहुंचते हैं। ये ‘ग्रीन पी’ नामक मूत्रालय दो तरह से काम करेंगे। पहला लोगों को यूरिन रिलीज करने के लिए एक जगह मिलेगी और दूसरा शहर स्वच्छ रहेगा। फर्टिलाइज़र बनाने के लिए प्रोसेसिंग और फॉस्फेट निकालने का काम इन मूत्रालयों से किया जा रहा है। इनमें लगातार यूरिन एकत्रित होती है। समय-समय पर इनमें कंटेनर से यूरिन को निकाला जाता है और फॉस्फेट अलग किया जाता है। एम्सटर्डम काउंसिल ने शहरों की सफाई के लिए यह पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है। शहरों में ग्रीन-पी लगाने के लिए 44 लाख रुपए का बजट आवंटित किया है। फ्रांस के शहरों में भी लॉकडाउन के दौरान ऐसे ही आउटडोर यूरिनल लगाए गए।