- Advertisement -
मंडी जिला के बल्ह उपमंडल के अंतर्गत आने वाली सड़क जो कि गुरुकोठा से घड़यात्र को आपस में जोड़ती है उस पक्का (मैटलिंग) होने का कार्य आरंभ हो चुका है ,स्थानीयों के लिए बुहत ही खुशी की ख़बर है और भला हो भी क्यों नहीं पूरे 21 वर्षों का इंतज़ार ख्तम होने वाला है। इस सड़क निर्माण से लगभग 20 से 25 हजार जनता को सुविधा मिलेगी जो अब तक इस सुविधा से वंचित थे। एक लंबे अरसे से वहां के लोग पक्की सड़क की मांग कर रहे थे, अब जा कर सरकार ने उनकी सुध ली है। यह सड़क मार्ग प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनने जा रहा है जिसके लिए करोड़ों रुपये स्वीकृत हुए हैं।
गुरुकोठा, खेत्री, सरस्यालु, समौंणु, टरवाई, ढंगोर, सांगण, से गुजरकर घड़यात्र को जोड़ने वाली यह सड़क इस इलाके के लिए वरदान साबित होगी।स्थानीय निवासियों से बात करने पर उन्होंने बताया कि पहले इस सड़के की हालत बेहद खस्ता थी इसका निर्माण कार्य शुरु होने के एक उम्मीद की किरन जागी है।
- Advertisement -