-
Advertisement
बेरोजगारों के लिए है ये कसरत
मंडी। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तृतीय संस्करण के तहत मंडी जिला में युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण मुहैया करवाया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार ने राज्य कौशल विकास निगम के तहत मंडी जिला के लिए जिला स्तरीय कौशल विकास समिति का गठन किया है। इस समिति की पहली बैठक का आयोजन मंडी में किया गया जिसकी अध्यक्षता एडीसी मंडी जतिन लाल ने की। उन्होंने बताया कि जिला के अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगारोन्मुखी कौशल प्रशिक्षण देने पर बल दिया जाएगा ताकि उन्हें स्वरोजगार के साथ जोड़ा जा सके। यह समिति न सिर्फ प्रशिक्षण देगी बल्कि उस प्रशिक्षण के बाद सामने आने वाले परिणामों पर विशेष रूप से नजर रखेगी। जतिन लाल ने बताया कि जिला कौशल समिति मंडी की पहली बैठक में यह तय किया गया कि जिला में ऑटोमोबाइल, पर्यटन एवं आतिथ्य, जैविक खेती, सुरक्षा सेवाएं, फर्नीचर उद्योग इत्यादि के क्षेत्र में हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम तथा भारत सरकार के कौशल प्रशिक्षण संस्थानों के माध्यम से कौशल प्रशिक्षण किया जाएगा।