- Advertisement -
उदयपुर। जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति (Lahaul Spiti) में इन दिनों स्नो फेस्टिवल का दौर चला हुआ है। इसी कड़ी के तहत आज़ादी के अमृत महोत्सव व फिट इंडिया का संदेश देने के उद्देश्य से युवक मंडल फूड़ा व जसरथ ने नेहरू युवा केंद्र के बैनर तले जाहलमा में एकदिवसीय तीरंदाजी (Archery) प्रतियोगिता का आयोजन लाहुल-स्पीति के जहालमा में किया। इसमें 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया । इस प्रतियोगिता में पुरुषों के मुकाबलों में प्रकाश और महिलाओं के मुकाबलों सुमन विजेता रही।
स्नो फेस्टिवल की कड़ी में परंपरागत खेल को संरक्षण करने का प्रयास से नेहरू युवा केंद्र (Nehru Yuva Kendra) के सौजन्य से फिट इंडिया का संदेश जन.जन तक पहुंचाने के लिए व पुरानी लुप्त हो रही खेलों को संरक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन घाटी में कराया जा रहा है । उपायुक्त लाहुल-स्पीति नीरज कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए कहा कि सदियों पुराने खेल को संरक्षण प्रदान करना है ।
लाहुल-स्पीति में स्नो फेस्टिवल (Snow Festival) में की कड़ी में कई प्रकार के उत्सव मनाया जा रहा है । उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत व फिट इंडिया के संदेश देने के लिए भी मनाया जा रहा है। इसके साथ ही पुराने खेलों के संरक्षण देने व संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और शारीरिक रूप से फिट रहते हुए फिट इंडिया (Fit India) का संदेश भी देना है । इस अवसर उपायुक्त एसी रोहित शर्मा, एसडीएम (SDM) निशांत तोमर, बीडीओ विवेक गुलेरिया, नेहरू युवा केंद्र केलांग के उपनिदेशक राम सिंह थामस, जाहलमा पंचायत प्रधान कृष्णा देवी, बीडीसी (BDC) प्रोमिला देवी, उपप्रधान रोहित कुमार व नायब तहसील दार उदयपुर शांता कुमार भी मौजूद रहे। इस दौरान महिला मंडल जाहलमा ने भी विशेष सहयोग दिया।
- Advertisement -