-
Advertisement
राहत पैकेज को लेकर हिमाचल से भेदभाव कर रही है केंद्र सरकार: प्रतिभा
शिमला। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और सांसद प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने केंद्र की बीजेपी सरकार पर (Special Disaster Relief Package) विशेष आपदा राहत पैकेज को लेकर हिमाचल प्रदेश से भेदभाव करने का आरोप लगाया है। यहां जारी एक बयान में प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्राकृतिक आपदा से हिमाचल विकट आर्थिक स्थिति से गुज़र रहा है। उधर, बीजेपी के नेता राहत के नाम पर झूठी बयानबाजी कर राजनैतिक रोटियां सेंक रहे है।
प्रतिभा सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार (Central Govt) ने भी प्रदेश की ओर अपनी पूरी आंखे मूंद रखी है। आपदा पर बीजेपी का दोहरा चरित्र है। कांग्रेस शासित हिमाचल प्रदेश के साथ केंद्र की बीजेपी सरकार भेदभाव कर रही है, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश के बीजेपी सांसदों व नेताओं को पीएम से मिलकर इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा (National Calamity) घोषित करवा कर विशेष आर्थिक मदद की मांग करनी चाहिए। बीजेपी को ऊल-जलूल बयानबाज़ी से कुछ भी हासिल होने वाला नहीं। प्रदेश की जनता ने उन्हें पूरी तरह नकार दिया है और आने वाले लोकसभा चुनावों में भी उसे प्रदेश में हार का मुंह देखना पड़ेगा।
यह भी पढ़े:राहत पैकेज का मरहम लगाने के बजाय राजनीति कर रही है बीजेपी: डॉ. राजेश शर्मा
सुक्खू सरकार को विरासत में मिला कर्ज
प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रदेश में पूर्व बीजेपी सरकार ने जिस प्रकार से सरकारी खजाने को खाली किया, वह किसी से छुपा नही है। 70 हज़ार करोड़ से ऊपर का कर्ज व 10 हजार करोड़ की देनदारियां प्रदेश कांग्रेस सरकार को बीजेपी से विरासत में मिली हैं। प्रतिभा सिंह ने बीजेपी नेताओं को सलाह दी है कि उन्हें प्रदेश में राहत, प्रभावित लोगों के पुनर्वास (Rehabilitation) के साथ साथ भूस्खलन (Landslide) से ध्वस्त हुई सड़कों, पुलों व भवनों के पुर्ननिर्माण में प्रदेश सरकार को पूरा सहयोग देना चाहिए।