-
Advertisement
![](https://himachalabhiabhi.com/wp-content/uploads/2024/03/Pratibha.jpg)
प्रतिभा सिंह ने फिर दोहराई चुनाव ना लड़ने की बात, हाईकमान पर छोड़ा फैसला
Lok Sabha Election 2024: चंडीगढ। हिमाचल कांग्रेस कोऑर्डिनेशन कमेटी (Congress Coordination Committee) की बैठक में शामिल होने से पहले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने मंडी सीट से चुनाव ना लड़ने की बात फिर दोहराई है और इस मामले में फैसला हाईकमान (High Command) पर छोड़ा है। लोस चुनाव लड़ने को लेकर जब प्रतिभा से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि-‘मैं चुनाव (Election) बिल्कुल नहीं लड़ूंगी। मैंने पार्टी हाईकमान के सामने अपनी बात रख दी है और वह क्या फैसला करते हैं यह उनपर निर्भर करता है।’
कंगना का करेंगे सामना, कांग्रेस को जिताएंगे
कंगना रनौत के मंडी से चुनाव लड़ने पर प्रतिभा सिंह ने कहा कि ‘बीजेपी ने कंगना को मंडी से उतारा है। हम उनका सामना करेंगे। हम भी पूरी मजबूती के साथ अपने उम्मीदवार को चुनाव में उतारेंगे और कांग्रेस को जिताएंगे। वहीं, कांग्रेस के बड़े नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर उन्होंने कहा जिनकी विचारधारा उनसे मिलती है, वे लोग जा रहे हैं। हम इस पर मंथन करेंगे।’
छह की छह सीटें हम जीतेंगे
वहीं, सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि लोकसभा चुनाव की पूरी तैयारी है। आज कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक है, छह की छह सीटें हम जीतेंगे। आपको बता दें कि चंडीगढ़ में प्रभारी राजीव शुक्ल की अध्यक्षता में कॉर्डिनेशन कमेटी की बैठक हो रही है। बैठक में हिमाचल के चुनावों को लेकर रणनीति बनाई जाएगी। हाईकमान की ओर से छह सदस्यीय समन्वय समिति गठित की गई है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, प्रतिभा सिंह, कौल सिंह, रामलाल, मुकेश और धनीराम शांडिल बैठक में शामिल हैं।
-लेखराज धरटा