-
Advertisement
Video: पार्टी से रूठे प्रकाश चौधरी को मनाने पहुंचीं प्रतिभा सिंह, नाराजगी को जायज ठहराया
Prakash Chaudhary: मंडी। कांग्रेस पार्टी संगठन व सरकार से रूठे पूर्व मंत्री प्रकाश चौधरी (Prakash Chaudhary) को मनाने उनके निवास स्थान पर देर शाम मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) स्वयं पहुंचीं। उन्होंने करीब एक घंटे तक प्रकाश चौधरी के साथ मंत्रणा की और उनके दुख दर्द को साझा किया। उन्होंने प्रकाश चौधरी की नाराजगी को जायज ठहराया है। इसी के साथ शिमला पहुंचने पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhvinder Singh Sukhu) से भी इस बारे बात करने की बात कही है। प्रकाश चौधरी के साथ मंत्रणा के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए प्रतिभा सिंह ने कहा कि प्रकाश चौधरी ने सोशल मीडिया के माध्यम से पार्टी से त्यागपत्र दिया है, इसकी जानकारी इन्हें मीडिया के माध्यम से मिली थी। इसलिए वे बातचीत करने के लिए यहां पहुंची हैं। उन्होंने बताया कि बल्ह विधानसभा क्षेत्र में सरकार के स्तर पर बहुत सी ऐसी कमियां रही हैं, जिससे यह आहत हुए हैं।
पार्टी व सरकार को दो दिन का समय दिया
वहीं, प्रकाश चौधरी ने कहा कि प्रतिभा सिंह से विस्तृत बातचीत हुई है और इन्हें पूरी उम्मीद है कि पार्टी मेरी नाराजगी पर गौर करेगी और पार्टी हित में सही फैसला लेगी। कहा कि मेरे लिए पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बल्ह का कार्यकर्ता सबसे पहले है, जिनके दम पर मैं नेता बना हूं। कहा कि कार्यकर्ताओं ने पार्टी व सरकार को दो दिन का समय दिया है। यदि पार्टी कोई सही निर्णय नहीं लेती है तो बल्ह का कार्यकर्ता जो निर्णय लेगा मैं इनके साथ रहूंगा।
-नितेश सैनी