-
Advertisement
विधायक तय करेंगे हॉली लॉज के साथ जाना या किसी और के साथ
लेखराज धरटा/ शिमला। हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने कहा है कि विधायक ही यह तय करेंगे कि उन्हें होली लॉज (Holly Lodge) के साथ जाना है या किसी और नेता के साथ। उन्होंने कहा कि चुनावों में भी वीरभद्र सिंह के नाम और काम पर पार्टी को वोट मिले। कांग्रेस पार्टी सत्ता में आकर वीरभद्र मॉडल को आगे बढ़ाने का काम करेगी। उन्होंने कहा कि सीएम बनाए जाने को लेकर कांग्रेस में कोई लड़ाई नहीं है।
यह भी पढ़ें:चुनाव नतीजों से पहले प्रतिभा सिंह ने कहा,बड़ी जिम्मेदारी निभाने को तैयार
प्रतिभा सिंह ने कहा कि पूर्व सीएम स्वर्गीय वीरभद्र सिंह (Virbhadra Singh) ने हिमाचल प्रदेश का विकास के लिए बेहतरीन काम किया। जनता आज भी वीरभद्र सिंह के साथ चलना चाहती है। आज भी हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh Assembly Election) में वीरभद्र सिंह के नाम पर जनता को विश्वास है। उन्होंने विधानसभा चुनाव में जीत का दावा किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को दो तिहाई बहुमत मिलने जा रहा है। सीएम को लेकर किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि चुने हुए विधायक ही अपने नेता को चुनेंगे। विधायक ही यह तय करेंगे कि उन्हें हॉली लॉज के साथ जाना है या किसी और नेता के साथ।