-
Advertisement
मंडी से चुनाव लड़ सकते हैं विक्रमादित्य, नाम पर चर्चा हुई; प्रतिभा सिंह ने दिए संकेत
Lok Sabha Election 2024: शिमला। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने मंडी लोकसभा सीट से हिमाचल के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह (Vikramaditya Singh) के चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं। प्रतिभा सिंह ने कहा ‘मीटिंग में विक्रमादित्य के नाम पर चर्चा (Discussion) जरूर हुई है, क्योंकि कंगना रनौत एक युवा चेहरा हैं और विक्रमादित्य सिंह भी 34 साल के है। ऐसे में सभी का सुझाव था की बराबरी में कॉम्पिटिशन हो। विक्रमादित्य सिंह भी यूथ आइकन है।’
केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग में फाइनल होंगे टिकट
प्रतिभा सिंह ने आगे कहा कि ‘वह मंडी से वर्तमान सांसद (Current MP) हैं, इसलिए उनका टिकट काटना तो आसान नहीं है। लेकिन पार्टी का मानना है कि सशक्त कैंडिडेट को मैदान में उतारा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि तीन चार दिन में केंद्रीय चुनाव समिति की मीटिंग होने वाली है। इसमें टिकट फाइनल होंगे।
यह भी पढ़े:Lok Sabha Election : सुक्खू की बड़ी चुनावी रणनीति, बीजेपी में मच गई खलबली
राणा-सुधीर की सरकार से थी कुछ अपेक्षाएं
वहीं, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने बीते दिन एक बयान में कहा कि कांग्रेस से बागी होने वाले नेताओं को होली लॉज उत्साहित करता रहा। इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा कि वह नेता बच्चे नहीं है जो उनके उकसाने से पार्टी छोड़कर चले गए। राजेंद्र राणा और सुधीर शर्मा (Rajinder Rana And Sudhir Sharma) को लेकर प्रतिभा सिंह ने कहा कि राजेंद्र राणा बहुत बड़ा इलेक्शन जीत कर आए थे और सुधीर भी मंत्री रहे, उनका भी एक्सपीरियंस है। दोनों नेताओं की सरकार से कुछ अपेक्षाएं थी जोकि हम बार-बार आवाज उठाते रहे, जिसे अगर सरकार त्वज्जो देती तो ये स्थिति पैदा नहीं होती। विक्रमादित्य सिंह को पार्टी आलाकमान ने ही इन नेताओं के साथ समन्वय बिठाने के निर्देश दिए थे।