-
Advertisement
Pratibha Singh | Saraj | Affected Families |
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के गह विधानसभा क्षेत्र सराज के तहत पड़ने वाली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाल व प्राथमिक स्कूल शारटी के जीर्णाद्धार पर 25 लाख रूपए खर्च किए जाएगें। यह घोषणा वीरवार को सांसद प्रतिभा सिंह ने सराज विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान शारटी में प्रभावितों से मुलकात करने के उपरांत की। प्रतिभा सिंह सराज विधानसभा के एक दिवसीय दौरे पर हैं। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान प्रतिभा सिंह जहां प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनका दुख दर्द बांट रही है वहीं रेस्टोरेशन के कार्यों का भी जायजा ले रही हैं।