-
Advertisement
कंगना थप्पड़ कांड पर बोलीं प्रतिभा, एक महिला पर हाथ उठाना दुर्भाग्यपूर्ण
CWC Meeting: शिमला। बीजेपी की नवनिर्वाचित सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) के साथ हुए थप्पड़कांड (Slap Incident) पर अब हिमाचल प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने रिएक्ट किया है। प्रतिभा सिंह कंगना को सपोर्ट करती नजर आईं। उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि एक महिला पर इस तरह हाथ उठाया गया।
वहीं, हिमाचल में चारों लोकसभा सीट पर मिली हार को लेकर प्रतिभा सिंह (Pratibha Singh) ने कहा कि सीडब्ल्यूसी की बैठक (CWC Meeting) में इस पर विचार-विमर्श करेंगे। हम देखेंगे कि इसके क्या कारण थे। आपको बता दें कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह आज नई दिल्ली में पार्टी हाईकमान को हिमाचल में हुए लोकसभा चुनाव और विधानसभा उपचुनाव को लेकर रिपोर्ट सौंपेंगे।
-संजू