-
Advertisement

हिमाचल की मस्जिदों में ईद की नमाज अदा कर मांगी अमन – चैन की दुआ
Eid 2025: देशभर में आज ईद-उल-फितर ( Eid ul Fitr)का त्योहार हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। हिमाचल की राजधानी शिमला ( shimla) सहित पूरे प्रदेश में ईद मनाई जा रही है। शिमला की अलग-अलग मस्जिदों में ईद की नमाज( Eid Namaz) अदा की गई। मुस्लिम समुदाय के लोग एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। सुबह ईदगाह, जामा मस्जिद संजौली और जामा मस्जिद बालूगंज में ईद की नमाज पढ़ी गई। इसके अलावा जामा मस्जिद मिडल बाजार में नमाज पढ़ी गई। प्रदेश के अन्य स्थानों पर भी ईदगाह और मस्जिदों में ईद की नमाज पढ़ी जा रही है। जामा मस्जिद के इमाम मोहम्मद इस्लाम का कहना है रमजान के पूरे महीने में रोजे रखने के बाद ईद मनाई जाती है। ईद के मौके पर नमाज अदा की गई। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समुदाय ने अपने पूरे-देश के लिए आपसी भाईचारे व अमन की दुआ मांगी। नमाज के बाद लोगों ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की बधाई दी। उन्होंने बताया कि देश-प्रदेश में अमन व शांति बनी रहे इसके अल्लाह से दुआ की गई है।
खुशहाली, आपसी भाईचारे और एकता की दुआ मांगी
सोलन की जामा मस्जिद (Jama Masjid) में सोमवार को ईद-उल-फितर की नमाज अदा की गई, जिसमें भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भाग लिया। इस अवसर पर नमाजियों ने अल्लाह की बारगाह में देश की तरक्की, खुशहाली, आपसी भाईचारे और एकता की दुआ मांगी। नमाज के बाद सभी ने गले मिलकर एक-दूसरे को ईद की मुबारकबाद दी और आपसी सौहार्द्र को बनाए रखने का संदेश दिया।ईद की विशेष नमाज सुबह तय समय पर अदा की गई, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने हिस्सा लिया। नमाज के बाद इमाम मोहम्मद आरिफ ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि ईद केवल एक पर्व नहीं, बल्कि आपसी प्रेम और भाईचारे का संदेश देने वाला दिन है। सोलन की जामा मस्जिद में ईद के मौके पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रशासन की ओर से यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्था की गई थी। इस अवसर पर शहर के लोग भी उपस्थित रहे और उन्होंने मुस्लिम समुदाय को ईद की बधाई दी।
ईद पर लोगों को सेवइयां व खीर बांटी
कांगड़ा में भी आज ईद मनाई गई। उपमंडल फतेहपुर के तहत कस्बा रे में ईद उल फितर के अवसर पर सुबह 8 बजे ईद की नमाज अदा की गई। इस अवसर पर देश व प्रदेश में अमन व शांति के लिए दुआ मांगी। नमाज में रे ,ड्डहग , जागीर, बाग के मुस्लिम समुदाय के लोगों ने शिरकत की और गले मिल कर एक दूसरे को बधाई दी। इस अवसर पर सभी आये हुए लोगों को सेवइयां व खीर बांटी। मुस्लिम कल्याण सोसाइटी के सचिव जमात अली व भूतपूर्व सैनिक जमाल दीन ने समस्त देश व प्रदेश वासियों को ईद की शुभकामनाएं देते हुए कहा ईद अमन व भाई चारे का त्योहार है । ईद का मतलब ही खुशी है। ईद के मौके पर समस्त मुस्लिम समुदाय के लोग देश व प्रदेश में अमन , शांति , तरक्की व खुशहाली के लिए दुआए मांगें और अपनी खुशी के साथ -साथ गरीब लोगों को भी दान सदका दें ताकि वे भी ईद का त्योहार मना सके।