- Advertisement -
कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के लाहुल स्पीति व कुल्लू जिला के ऊंचाई वाले इलाकों में पिछले 3 दिनों से बारिश व बर्फबारी( Rain and snowfall)का दौर चल रहा है। जिसके चलते अटल टनल रोहतांग(#Atal Tunnel Rohtang) के आसपास दो फीट से अधिक ताजा बर्फबारी हो चुकी है। इसी के चलते फिलहाल प्रशासन की तरफ से अटल टनल रोहतांग से ट्रैफिक को बंद कर दिया गया है। अटल टनल से ट्रैफिक बंद होने के कारण लाहुल स्पीति में पर्यटकों के वाहन फंस गए हैं। यह कदम एहतियात के तौर पर उठाया गया है। पर्यटकों को पलचान से आगे नहीं जाने दिया जा रहा है। दूसरी ओर अटल टनल के दोनों तरफ सड़क से बर्फबारी हटाने के लिए प्रशासन की मशीनरी जुट गई है।
एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने बताया कि मनाली के आसपास के क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के चलते अटल टनल रोहतांग के आसपास भारी बर्फबारी होने से फिलहाल ट्रैफिक को एहतियात के तौर पर बंद कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि स्नो क्लीयरेंस का कार्य चल रहा है मौसम के मिजाज को देखते हुए ट्रैफिक बहाल किया जाएगा। जाहिर है हिमाचल प्रदेश ( Himachal Pradesh)में पिछले तीन दिन से मौसम के तेवर बदले हुए हैं। बुधवार सुबह से ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी ( Snowfall) व निचले इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग की ओर से आज सात जिलों में भारी बारिश व बर्फबारी को लेकर यलो अलर्ट( Yellow alert)जारी किया गया है। प्रदेश के ऊंचाी वाले इलाकों में पिछले तीन दिन से हो रहे हिमपात के बीच प्रदेश में शीतलहर( cold wave) बढ़ गई है। आज प्रदेश अधिकांश क्षेत्रों में बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी होने की संभावना है। मौसम विभाग की माने तो किन्नौर व लाहुल-स्पीति में भारी हिमपात और चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी व शिमला की चोटियों पर बर्फबारी के साथ मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश होने की संभावना है।
- Advertisement -