एनीमिया की शिकार प्रेग्नेंट महिला को चढ़ाया एचआईवी संक्रमित खून
Update: Wednesday, December 26, 2018 @ 1:36 PM
शिवकाशी। एनीमिया की शिकार एक 24 साल की प्रेग्नेंट महिला को तमिलनाडु के एक
सरकारी अस्पताल में एक
एचआईवी संक्रमित व्यक्ति का खून चढ़ा दिया गया। कुछ दिन बाद जब महिला बीमार पड़ गई तो उसके खून की जांच में एचआईवी पॉजिटिव निकला। अस्पताल प्रशासन ने ब्लड बैंक के तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया है।
मामला तमिलनाडु में शिवकाशी का है। वहां के सत्तुर सरकारी अस्पताल में एक प्रेग्नेंट महिला खून की कमी की शिकायत के साथ आई थी। उसे अस्पताल के स्टाफ ने एचआईवी संक्रमित खून चढ़ा दिया। इसके कुद दिन बाद जब महिला बीमारी की हालत में प्रायवेट अस्पताल में चेक अप के लिए आईं तो वहां पता चला कि वह एचआईवी पॉजिटिव है।
एचआईवी पॉजिटिव ने डोनेट किया था ब्लड
बताया जा रहा है कि एचआईवी संक्रमित खून एक व्यक्ति ने 30 नवंबर को डोनेट किया था। उसने विदेश जाने के पहले विरधुनगर के एक प्राइवेट अस्पताल में खून टेस्ट कराया था, जिसमें वह एचआईवी पॉजिटिव पाया गया था। शक होने पर उसने फिर शिवकाशी के सरकारी अस्पताल में खून डोनेट किया। वहां भी खून एचआईवी पॉजिटिव निकला। महिला के परिवार के सदस्यों ने अस्पताल के अधिकारियों पर लचर रवैये और मेडिकल रिकॉर्ड से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। इस घटना के बाद से मरीजों के मन में भी डर है। फिलहाल इस बात की भी जांच की जा रही है कि क्या संक्रमित रक्त किसी अन्य रोगियों को भी चढ़ाया गया था।