- Advertisement -
हमीरपुर। गुड़िया मर्डर केस में मृतक नेपाली की पत्नी के बयान सामने आने के बाद पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने भी इस मामले में साजिश होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि गुड़िया के असली मुजरिम कोई और है। उन्होंने सीएम वीरभद्र सिंह के त्यागपत्र की मांग के साथ प्रदेश में राष्ट्रपति शासन लागू करने की भी मांग की। धूमल ने कहा कि प्रदेश में जंगल राज चल रहा है और पूरा प्रदेश आज शर्मसार हो गया है।अब तो बिहार के सीएम भी हिमाचल के उदाहरण दे रहे हैं। वहीं, कांग्रेस के गुड़िया मामले में बीजेपी पर लगाए गए आरोपों पर पूर्व सीएम धूमल ने कहा कि बीजेपी किसी भी मामले पर राजनीति नहीं करती है।
इससे पहले गुड़िया मर्डर केस को लेकर हमीरपुर के गांधी चौक पर बीजेपी ने विशाल प्रदर्शन कर गुड़िया को इंसाफ देने की मांग की। इस दौरान पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल, विधायक विजय अग्निहोत्री, अनिल धीमान, विधायक नरेंद्र ठाकुर के अलावा तमाम प्रमुख पदाधिकारी मौजूद रहे।
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान सीएम वीरभद्र सिंह का पुतला भी फूंका। वहीं, सोलन मुख्यालय पर भी गुड़िया को इंसाफ देने के लिए रैली निकाली गई। बीजेपी ने पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से पार्टी कार्यालय तक रैली निकाली। डीसी चौक पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम वीरभद्र सिंह का पुतला दहन कर अपना विरोध प्रकट किया। इसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने डीसी सोलन के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा व मामले में उचित कार्रवाई की मांग की।
- Advertisement -