- Advertisement -
हमीरपुर। नेता विपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने सीएम वीरभद्र सिंह पर पलटवार किया है, साथ ही कांग्रेस पर क्षेत्रवाद को लेकर राजनीति करने का भी आरोप जड़ा है। वह आज सुबह बिलासपुर में होने वाली पार्टी प्रचार समन्वय समिति की बैठक में भाग लेने के लिए रवाना होने से पहले पत्रकारों के साथ अनौपचारिक बातचीत में बोल रहे थे। धूमल ने प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था पर गहरी चिंता व्यक्त की है और कहा कि प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है।
गुंडातत्व कानून के नाम से डरते तक नहीं हैं। हमीरपुर में धूमल ने सीएम वीरभद्र सिंह के बीजेपी के क्षेत्रवाद के नाम पर राजनीति करने के बयान पर पलटवार किया और कहा, कि कांग्रेस को क्षेत्रवाद के नाम अपना प्रतिबिंब नजर आता है। हमीरपुर से बिलासपुर रवाना होने से पहले नेता विपक्ष प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि हिमाचल के अंतरिम क्षेत्रों में आतंकवादी पकड़े जाना, आईएसआई के सोलन में धमकी संदेश मिलना, सिरमौर में हथियारों का पकड़ा जाना आदि मुद्दे प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं। उन्होंने कहा, कि सरकार कानून व्यवस्था के नाम पर पूरी तरह से विफल रही है और प्रदेश में गुंडातत्व को संरक्षण दिया जा रहा है।
- Advertisement -