-
Advertisement
विधानसभा चुनाव में अपनी भूमिका पर प्रेम कुमार धूमल ने कही बड़ी बात, यहां जाने
सोलन। हिमाचल में पिछले विधानसभा चुनावों में बीजेपी का सीएम चेहरा रहे पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Former CM Prem Kumar Dhumal) इन दिनों मैदान में पूरी तरह से सक्रिय हो गए हैं। सोमवार को सोलन (Solan) पहुंचे प्रेम कुमार धूमल आने वाले विधानसभा चुनाव में लड़ने को लेकर बड़ी बात कही है। प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में मेरी भूमिका क्या होगी, यह पार्टी ही तय करेगी। पार्टी ने अब तक मुझे जो भी जिम्मेदारी सौंपी है, मैंने उसे पूरी इमानदारी से निभाया है। आने वाले दिनों में भी पार्टी हाईकमान जो भी जिम्मेदारी देगी उसे निभाउंगा। वहीं पिछले उप चुनावों में बीजेपी (BJP) को मिली करारी हार पर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि यह पार्टी के लिए एक वार्निंग घंटी की तरह है।
यह भी पढ़ें: सीएम जयराम बोले: खालिस्तानी झंडा मामला राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मुद्दा, नहीं होनी चाहिए राजनीति
उपचुनाव में हार किसी भी पार्टी के लिए एक सिग्नल के रूप में होता है। जिससे सबक लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि बीजपी ने भी तीन विधानसभा और एक लोकसभा चुनाव में मिली हार से सबक लिया और जमीनी स्तर पर काम शुरू किया है। जिसके अच्छे परिणाम सामने आने लगे हैं। उन्होंने कहा कि छह माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव (Vidhan Sabha Election) में बीजेपी मिशन रिपीट करेगी और प्रदेश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बनेगी। वहीं सीएम जयराम (CM Jai Ram Thakur) को लेकर प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि केंद्र में मोदी और प्रदेश में बीजेपी सरकार अच्छा काम कर रही हैं। लोगों के लिए सरकार ने कई कल्याण्कारी योजनाएं चलाई हैं, जिनका सीधा लाभ देश के गरीब तबके को मिल रहा है। इन योजनाओं और प्रदेश के विकास कार्य के दम पर ही बीजेपी आगामी चुनाव जीतेगी। चुनावों में बीजेपी द्वारा किए गए कार्यों का फायदा मिलेगा और जनता बीजेपी को सता सौंपेगी।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…