Home»हिमाचल • मंडी» धूमल का मंत्र : बूथ जीत लिया तो समझो चुनाव जीत लिया
धूमल का मंत्र : बूथ जीत लिया तो समझो चुनाव जीत लिया
Update: Thursday, November 29, 2018 @ 10:09 AM
- Advertisement -
मंडी। पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने कहा, बूथ जीत लिया तो समझो चुनाव जीत लिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं से बूथ को और मजबूत करने का आह्वान किया। मंडी में पन्ना प्रमुख के सम्मेलन को संबोधित करते हुए धूमल ने प्रदेश की चारों लोकसभा सीटों पर जीत दिलाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव जीतना बहुत जरूरी है।
बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री रामलाल ने कहा कि कांग्रेस मुक्त भारत के बाद अब कांग्रेस मुक्त बूथ बनाना है। उन्होंने कहा कि हर घर पर बीजेपी का झंडा होना चाहिए। रामलाल ने कहा कि हर बूथ पर पैदल यात्रा निकाली जाएगी। 50 प्रतिशत से अधिक वोट लेने की जंग लड़नी है। इससे पहले 12 बजे शुरू हुए पन्ना प्रमुख सम्मेलन के दौरान पन्ना प्रमुखों ने अपने साथ लाए हुए पन्ने दिखाए।