- Advertisement -
Prem Kumar Dhumal : हमीरपुर। पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल ने सीएम वीरभद्र सिंह के उस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने तीसा कांड के लिए बीजेपी को दोषी ठहराया था। धूमल ने कहा कि सीएम को स्वयं ज्ञान नहीं होता कि उन्हें कहना क्या है और करना क्या है। उन्होंने कहा कि गुड़िया कांड जो कि शिमला में उनके अपने जिला में हुआ था पर भी सीएम ने कहा था कि इस प्रकार की छोटी-मोटी घटनाएं होती रहती हैं। गौर हो कि सीएम वीरभद्र सिंह ने धर्मशाला में कहा था कि आरएसएस के लोग बीजेपी के सहयोग से तीसा मामले को भड़का रहे हैं। उन्होंने कहा था की बीजेपी हिंसा में विश्वास रखती है और यह सब वही करवा रही है। सीएम ने कहा था कि विपक्ष ने गुड़िया के मामले को खूब उछाला और शिमला में कानून व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास किया।
यह भी पढ़ें : Dhumal @तीसा मामलाः ऐसी घटनाओं के लिए Govt की निष्क्रियता और…
प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि घुमारवीं में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त लड़की के साथ बलात्कार की घटना हुई, उसी उपमंडल में 17 वर्षीय कॉलेज की छात्रा के साथ बलात्कार की घटना हुई और अब चंबा में जो घटना हुई है वो शर्मनाक है। धूमल ने कहा कि प्रदेश के सीएम वहां रहते हुए भी तीसा में पीड़ित परिवारों से मिलने नहीं गए, जो की शर्म की बात है। धूमल ने कहा कि मैं मानता हूं कि उनकी उपस्थिति निश्चित तौर पर स्थिति को सामान्य कर सकने में बहुत सहायक सिद्ध होती। उन्होंने कहा कि प्रदेश में हो रही घटनाएं सारे प्रदेश के लिए चिंता और चिंतन का विषय है। समाज विरोधी तत्वों और चरित्रहीन लोगों को सरकार और पुलिस प्रशासन का कोई भय नहीं है। उन्होंने कहा कि विपक्ष पर दोषारोपण करने की अपेक्षा सरकार कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारे या फिर सत्ता से त्यागपत्र देकर बाहर हो जाए।
- Advertisement -