- Advertisement -
मंडी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के करीबी प्रोजेक्ट शिवधाम ( Shivdham) का जल्द ही शिलान्यास होने वाला है। अगर एफसीए (FCA) की मंजूरी मिल गई तो शिवरात्रि महोत्सव (Shivratri Festival) के शुभारंभ पर शिवधाम की आधारशिला रख दी जाएगी। इस मंजूरी के लिए जिला प्रशासन और वन विभाग ने एड़ी चोटी का जोर लगा रखा है। बता दें कि राज्य सरकार ने मंडी शहर के साथ लगती कांगनीधान में शिवधाम के निर्माण का निर्णय लिया है। बाकायदा वार्षिक बजट में सरकार ने इसकी घोषणा की है। एक वर्ष का लंबा समय बीत जाने के बाद अब इसका शिलान्यास होने जा रहा है लेकिन उसके लिए अभी एफसीए की मंजूरी का इंतजार करना पड़ रहा है। शिवधाम सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) का काफी करीबी प्रोजेक्ट है।
जयराम ठाकुर की ही सोच थी कि मंडी में एक ऐसे धार्मिक टूरिस्ट डेस्टिनेशन (Religious Tourist Destination) को डेवल्प किया जाए जहां लोग न सिर्फ भगवान शिव के पूरे परिवार सहित दर्शन कर सकें बल्कि यहां पर रूककर समय भी व्यतीत कर सकें। इस पूरे प्रोजेक्ट की रूपरेखा बनाने में एक वर्ष का समय बीत गया है। अब सिर्फ एफसीए की मंजूरी मिलना बाकी है। डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर (DC Mandi Rigved Thakur) ने बताया कि शिवधाम की सारी औपचारिकताओं को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है। यदि शिवरात्रि महोत्सव तक यह औपचारिकताएं पूरी हो गई तो उस दौरान सीएम के हाथों इसकी आधारशिला रख दी जाएगी।
- Advertisement -