-
Advertisement
सरकारी स्कूलों में Principal के रिक्त पदों को भरने की तैयारी, सभी जिलों से मांगा रिकॉर्ड
शिमला। हिमाचल में सरकारी स्कूलों में प्रधानाचार्यों (Principal) के रिक्त पदों को जल्द भरे जाने की हलचल शुरू हो गई है। इस प्रक्रिया के तहत मुख्य अध्यापक और लेक्चरर को पदोन्नत कर उन्हें प्रधानाचार्य बनाया जाएगा। शिक्षा निदेशालय ने सभी जिलों के शिक्षा उपनिदेशकों को सर्कुलर जारी कर एक सप्ताह के भीतर रिकॉर्ड (Record) भेजने को कहा है। जिसमें ये बताना होगा कि कितने शिक्षक ऐसे हैं, जो पदोन्नति की पात्रता रखते हैं। इसके बाद ही पद्दोन्नति की प्रक्रिया शुरू होगी। बताया जा रहा है कि इस वक्त सरकारी स्कूलों में प्रधानाचार्यों के 375 के करीब पद रिक्त पड़े हैं। इसी बीच हिमाचल हाईकोर्ट के आदेश दिए जाने के बाद ही विभागीय स्तर पर इन पदों को भरने की प्रक्रिया शुरू हुई है। उधर, उच्चतर शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा ने कहा सभी जिलों से इसका रिकॉर्ड मांगा गया है, उसके बाद पदोन्नति की सूची तैयार कर सरकार को भेजी जाएगी।
यह भी पढ़ें: Important: पंचायतों में Audit करवाने पर लगी रोक, कारण जानने के लिए करें क्लिक
शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से मिले संघ के पदाधिकारी
वहीं, हिमाचल प्रदेश मुख्य अध्यापक, प्रधानाचार्य संघ का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष विजय गौतम की अध्यक्षता में शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज (Education Minister Suresh Bhardwaj) से मिला। संघ ने शिक्षा मंत्री का प्रधानाचार्य के पदोन्नति पर लगी रोक को हटाने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। संघ ने उपनिदेशक के 16 पदों को भरने की भी मांग उठाई। उन्होंने कहा कि विभाग में आठ उपनिदेशक निरीक्षण कैडर और आठ उपनिदेशकों के रिक्त पड़े हुए हैं। इस दौरान भाग सिंह चौहान, डॉ रत्न वर्मा, सुरेंद्र धीमान, जय गोपाल शर्मा, भाग सिंह, सुरेश पठानिया, राकेश कुमार, टीसी पटियाल मौजूद रहे।