-
Advertisement
Himachal स्टेटहुड गोल्डन जुबली समारोह की तैयारियां शुरू, मौसम भी देगा साथ
शिमला। हिमाचल (Himachal) 25 जनवरी को स्टेटहुड (Statehood) की गोल्डन जुबली (Golden Jubilee) मनाने जा रहा है। यानी हिमाचल पूर्ण राजत्व के 50 साल पूरे हो रहे हैं। सरकार गोल्डन जुबली के मौके पर भव्य आयोजन की तैयारी कर रही है। इस समय आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं। समारोह शिमला के ऐतिहासिक रिज पर होगा। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP national president JP Nadda) कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने शिमला में मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रारूप तैयार कर लिया है। कोशिश की जाएगी कि सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन हो। कार्यक्रम का भव्यता के साथ करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समारोह की शोभा बढ़ाएंगे।
.ये भी पढ़ेंः HP Statehood Day: शाह और नड्डा करेंगे शिरकत, विशेष डाक टिकट होगा जारी
दूसरी, तरफ हिमाचल के स्टेटहुड सेलिब्रेशन में मौसम भी साथ देगा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) के पूर्वानुमान के अनुसार 25 और 26 जनवरी को मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि, इससे पहले 22 जनवरी को मौसम करवट बदलेगा। उंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश (Rain) और बर्फबारी का अनुमान है। 23 जनवरी को भी पूरे हिमाचल में कुछ जगहों पर बारिश, बर्फबारी (Snowfall) और आंधी तूफान की संभावना जताई गई है। 24 को भी पूरे हिमाचल में मौसम ऐसा ही रहेगा। कुछ स्थानों पर बारिश और बर्फबारी होगी और कुछ स्थानों पर आंधी तूफान परेशान कर सकता है। इसके बाद 25 और 26 जनवरी को मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है।