- Advertisement -
नई दिल्ली। बाबा बर्फानी के दर्शनाभिलाषियों के लिए अमरनाथ यात्रा (Pilgrimage to Amarnaath) शुरू होने में अब सिर्फ थोड़ा सा समय बचा हुआ है। एक जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा को लेकर श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड ने तैयारियां (Preparations) शुरू कर दी हैं। अलगाववादी और आतंकी संगठन (Terrorist organization) अमरनाथ यात्रा में खलल डालने की फिराक में हैं। ऐसे में अमरनाथ यात्रा पर भक्तों की सुरक्षा नए गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के लिए इस साल की पहली चुनौती होगी। बताया गया कि अमरनाथ यात्रा के दौरान जम्मू से लेकर कश्मीर तक लगने वाले लंगरों पर सीसीटीवी कैमरे की नजर होगी। सुरक्षा के मद्देनजर राज्य प्रशासन ने फैसला लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी जाकिर मूसा की मौत से बौखलाए दहशतगर्द उसके नाम पर अवाम को भड़का कर यात्रा प्रभावित करने की साजिश रच रहे हैं। इसे देखते हुए तमाम सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। अमरनाथ यात्रियों पर पथराव किया जा सकता है या फिर आतंकी आईईडी और ग्रेनेड से हमला कर सकते हैं। कुछ दिनों पहले राज्यपाल के सलाहकार विजय कुमार ने यात्रा को सुचारू बनाने के लिए प्रबंधों का जायजा लिया। बताया गया कि अमरनाथ गुफा में बाबा बर्फानी प्रकट हो चुके हैं और पिछले कई सालों के मुकाबले इस साल पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी होने के कारण अमरनाथ गुफा में शिवलिंग का आकार भी काफी बड़ा है।
- Advertisement -