-
Advertisement
धर्मशाला में G-20 बैठक की तैयारियां ,मुख्य सचिव और डीजीपी ने धर्मशाला में जांची व्यवस्थाएं
धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला में 19 और 20 अप्रैल को प्रस्तावित G-20 बैठक के सफल आयोजन को लेकर जिला प्रशासन ने तमाम तैयारियां मुकम्मल कर ली है। जी20 बैठक को लेकर प्रदेश के मुख्य सचिव प्रबोध सक्सेना और पुलिस महानिदेशक संजय कुंडू ने आज सोमवार को धर्मशाला का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान जी20 बैठक को लेकर की जा रही तैयारियों को परखा और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने गगल एयरपोर्ट, रेडिसन ब्लू होटल, एचपीसीए स्टेडियम सहित बैठक से जुड़े सभी स्थानों का निरीक्षण किया।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू 19 अप्रैल को अतिथियों से मिलेंगे
उन्होंने कहा कि प्रदेश के लिए यह गौरव की बात है कि यहां जी20 बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जी20 बैठक में विदेशी महमानों के साथ-साथ देश के विभिन्न क्षेत्रों से लगभग 70 अतिथियों का धर्मशाला में आगमन होगा। उन्होंने कहा कि इस बैठक का सफल संचालन देश के साथ-साथ प्रदेश के लिए भी बड़ी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू स्वयं 19 अप्रैल को आए हुए अतिथियों से मुखातिब होंगे।उन्होंने कहा कि धर्मशाला में हाने वाली जी20 बैठक प्रतिनिधियों के लिए सुगम हो और वे यहां से अच्छी स्मृतियां लेकर जाएं इसके लिए प्रदेश सरकार द्वारा पूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने जी20 बैठक और इस दौरान आने वाले मेहमानों के आतिथ्य सत्कार से जुड़े हर पहलू को आज धर्मशाला में परखा और व्यवस्थाओं को उच्च स्तरीय बनाने के निर्देश स्थानीय प्रशासन को दिए गए।
18 को मेहमान धर्मशाला पहुंचना शुरू हो जाएंगे
G-20बैठक के सफल संचालन को लेकर डीसी कांगड़ा डॉ. निपुण जिंदल (DC Kangra Dr. Nipun Jindal) ने खुद तैयारियों का जायजा लिया। डीसी ने कहा कि धर्मशाला में 19-20 अप्रैल की बैठक में ‘रिसर्च एंड इनोवेशन इनिशिएटिव गैदरिंग” के तहत नवीनतम अनुसंधान और नवाचारों पर चर्चा होगी। इसमें 70 प्रतिनिधि भाग लेंगे, 30 विदेशी मेहमान शामिल रहेंगे। जिनमें टॉप साइंटिस्ट, नीति निर्माता और विशेषज्ञ शामिल रहेंगे। उन्होंने कहा कि जी-20 के लिए 18 तारीख को मेहमान धर्मशाला पहुंचना शुरू हो जाएंगे।
कांगड़ा एयरपोर्ट पर पारंपरिक तरीकों से होगा स्वागत
डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट (Kangra Airport) पहुंचने पर मेहमानों का पारंपरिक तरीके से स्वागत होगा। हवाई अड्डे पर उन्हें हिमाचली पकवान और एप्पल टी, कांगड़ा टी जैसे पेय सर्व किए जाएंगे। इसके अलावा उनका हिमाचली परंपरा के अनुरूप स्वागत सत्कार किया जाएगा। उन्हें हिमाचली टोपी-शॉल के अलावा कांगड़ा पेंटिंग्स उपहार दी जाएंगी। धर्मशाला में 19-20 अप्रैल को होने वाले जी-20 सम्मेलन में तकनीक व विज्ञान पर चर्चा के अलावा डेलीगेट्स योगाभ्यास भी करेंगे । 20 अप्रैल को आयुष विभाग के सौजन्य से मेहमानों के लिए प्रातः साढ़े 6 बजे आयोजन स्थल पर योग सत्र का आयोजन किया जाएगा। डॉ. निपुण जिंदल ने कहा कि यह गौरव की बात है कि धर्मशाला को जी-20 की बैठक के लिए चुना गया है। यह मौका हमें अपने मेहमानों को कांगड़ा और हिमाचल की सांस्कृतिक विशिष्टता, विविधता और सुंदरता से रूबरू कराने का अवसर देगा।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group