- Advertisement -
शिमला। हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व के स्वर्ण जयंती समारोह की तैयारियां अंतिम चरण में है। सोमवार को शिमला के रिज में होने वाले स्वर्ण जयंती समारोह में गृह मंत्री अमित शाह व बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, केंद्रीय वित राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर शिरकत करेंगे। समारोह के लिए शहर भर में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात है। हिमाचल प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू ने आज तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षा की तैयारियां की गई है। पूरे शिमला शहर में चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मचारी तैनात रहेंगे । गृह मंत्री अमित शाह के आने से लेकर वापस जाने तक शहर की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रहेगी। अनाडेल से लेकर रिज में पंडाल तक ख़ास सुरक्षा घेरा है। तय़ कार्यक्रम के अनुसार रिज पर पहुंचने पर अमित शाह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा। उसके बाद अमित शाह का संबोधन होगा। इसके बाद कॉफी टेबल बुक, विशेष डाक टिकट जारी किया जाएगा। रिज पर बनाएं गए विशेष पंडाल में अमित शाह जनसमूह तो संबोधित करेंगे। स्वर्ण जयंती समारोह को यादगार बनाने के लिए सरकार की खास तैयारी। 50 सालों के सफरनामे को आने वाली पीढ़ियों को बताने का भी विशेष प्रबंध है। हालांकि,इस बात पर भी संशय है कि अमित शाह आएंगे भी या नहीं,लेकिन तैयारियां चल रही हैं। इसी बीच आज हिमाचल प्रदेश 50 वे पूर्ण राज्यत्व दिवस समारोह को लेकर रिज पर फुल ड्रेस रिहर्सल की गई।
- Advertisement -