- Advertisement -
धर्मशाला। इंद्रु नाग देवता का ऐतिहासिक छिंज मेला हर वर्ष की तरह 27, 28, 29 व 30 मार्च को धूमधाम से मनाया जाएगा। मेले (Fair) के सफल आयोजन को लेकर मेला कमेटी कैप्टन ईश्वर ठाकुर की अध्यक्षता में बैठक की गई। कैप्टन ईश्वर ठाकुर ने बताया कि मेले के दौरान 27 मार्च को इंद्रु नाग मंदिर (Indru Nag Temple) में हवन यज्ञ-खेल पात्र के बाद नाग देवता ध्वज चढ़ाया जाएगा। 28 मार्च को इंद्रु नाग देवता की छड़ी यात्रा, भव्य झांकियों सहित इंद्रु नाग मंदिर से ढोल-नगाड़े व पारंपरिक तरीके से मुख्य मंदिर से लेकर कोटासनी माता मंदिर व वहां से सीधे मेला मैदान पटोला में पहुंचेगी। इसी के साथ कुश्ती आरंभ होगी।
29 मार्च को इंद्रु नाग देवता का बड़ा मेला व बड़ी कुश्ती का आयोजन होगा। 30 मार्च को मेला व खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। संयुक्त सचिव व मीडिया प्रभारी नीरज कुमार ने बताया कि बीते वर्ष आयोजित हुए मेले की स्मृतियों को लेकर चर्चा की गई। वहीं, आगामी दिनों में आयोजित होने वाले मेले की रणनीति तय की गई। मेला और भी बेहतर हो इसके लिए उचित धनराशि जुटाने को लेकर भी चर्चा हुई।
- Advertisement -