- Advertisement -
Amit Shah Press Conference : पालमपुर। हिमाचल में बीजेपी का चुनाव में सीएम का चेहरा कौन होगा, इस पर पार्टी ने अभी तक फैसला नहीं लिया है। यह जरूरी नहीं है कि पार्टी किसी चेहरे पर चुनाव लड़े, हो सकता है कि आने वाला विधानसभा चुनाव सामूहिक तौर पर लड़ा जाए। यह कहना है पार्टी अध्यक्ष अमित शाह का। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में स्पष्ट कर दिया है कि इस पर पार्टी नेतृत्व फैसला लेगा कि चेहरे पर चुनाव लड़ा जाएगा या सामूहिक तौर पर। शाह आज ही दिल्ली से यहां दो दिवसीय बैठक में भाग लेने आए हैं।
शाह ने कहा कि बीजेपी चुनावों के लिए तैयार है, बीते दिनों हिमाचल बीजेपी के नेताओं के साथ एक फीडबैक बैठक दिल्ली में की थी, उसमें इस पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि अभी तक पार्टी ने प्रदेश में जो तैयारियां की हैं, वह संतोषजनक हैं। यहां चुनावों के नजरिए से सब ठीक चल रहा है। शाह ने कहा कि आने वाले विस चुनावों में बीजेपी तीन चौथाई बहुमत से सत्ता में आएगी।
वीरभद्र पहले सीएम जो भ्रष्टाचार का तमगा लगाकर कुर्सी से चिपके
बीजेपी अध्यक्ष ने इसके साथ ही हिमाचल के सीएम वीरभद्र सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अपने सार्वजनिक जीवन में पहली मर्तबा देखा कि कोई सीएम भ्रष्टाचार के आरोपों का तमगा लगाकर कुर्सी से चिपका हो। उन्होंने कहा कि यहां तक बात वीरभद्र सिंह पर केस की है तो वह सभी यूपीए सरकार के वक्त से चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की वीरभद्र सरकार इस वक्त पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त व माफिया से घिरी हुई है। इस सरकार का वन माफिया को पूरा संरक्षण प्राप्त है, साथ ही उन्होंने वीरभद्र सरकार पर आरोप लगाया कि केंद्र से जो भी विकास के लिए पैसा आ रहा है उसका यहां सही उपयोग नहीं हो पा रहा है।
- Advertisement -