- Advertisement -
सोलन। प्रदेश के सोलन शहर में हिमाचल पारंपरिक परिधानों के संरक्षण में काम कर रहे संगत सिंह पुंडीर के हाथों की बनाई टोपी राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद और पीएम नरेंद्र मोदी के सिर की शान बन चुकी हैं। पीएम नरेंद्र मोदी ने इन्हें पहनकर अमेरिका व इजराइल की यात्रा की थी, वहीं इसी कारीगर के हाथ से बनी हिमाचली टोपी पहनकर राष्ट्रपति रामनाथ कोबिंद ने 69वें गणतंत्र दिवस समारोह पर राजपथ से सलामी ली।
जानकारी के अनुसार पुंडीर सरकारी सेवा के दौरान ही पार्ट टाइम में हिमाचली परिधान टोपी, शॉल, लोइया, जैकेट, कोट, हॉफ जैकेट सीखी और 26 वर्षों से टोपी, शॉल का कारोबार कर रहे हैं। संगत सिंह पुंडीर की शॉल, टोपी व अन्य हिमाचली परिधान देश-विदेश में हिमाचली संस्कृति की अमिट छाप छोड़ रहे हैं। संगत सिंह पुंडीर ने ख़ुशी जाहिर करते हुए बताया कि अग्निशमन विभाग में फायरमैन के पद पर कार्य करते हुए कुल्लू में उन्होंने टोपी, मफलर व शॉल बनाने का कार्य सीखा। उन्होंने कहा कि उन्हें यही काम करते हुए 26 वर्ष का समय हो चुका है, जिसके फलस्वरूप आज उनके हाथ की बनी टोपी और मफलर को राष्ट्रपति तथा पीएम ने पसंद किया है। संगत सिंह पुंडीर ने बताया कि उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उनके परिवार का बहुत बड़ा योगदान है।
- Advertisement -