-
Advertisement
बैजनाथ के #BJP MLA पर टूट पड़े युवा नेता, पहाड़ जैसे आरोपों की लगा डाली झड़ी
बैजनाथ। ब्लॉक युवा कांग्रेस बैजनाथ के अध्यक्ष (President Block Youth Congress Baijnath) रविंदर राव ने बीजेपी विधायक मुलख राज प्रेमी (BJP MLA Mulakh Raj Premi) पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने वर्ष 2017 में विधानसभा चुनावों में बैजनाथ पपरोला नगर पंचायत में आए कुछ ग्रामीण इलाकों के लोगों से वादा किया था कि विधायक बनते ही आप लोगों को नगर पंचायत के एरिया से बाहर कर दिया जाएगा। आज तीन वर्ष बीत जाने के बाद कुछ दिनों के उपरांत पंचायती राज चुनाव होने जा रहे हैं, परन्तु उन गांवों को नगर पंचायत से बाहर करने के लिए विधायक द्वारा कोई कार्य नहीं किया गया है। राव ने कहा कि विधायक मुलख राज प्रेमी अपने तीन साल के कार्यकाल में डबल इंजन की सरकार से कोई भी एक ऐसी बड़ी परियोजना स्वीकृत नहीं करवा पाएं हैं, जिससे साफ पता चलता है कि सरकार की करनी व कथनी में बहुत अंतर है।
यह भी पढ़ें: Congress के पूर्व विधायक ने #Panchayat_Elections को 6 माह के लिए टालने की उठाई मांग
रविन्दर राव (Ravinder Rao) ने कहा कि विधायक मुलख राज प्रेमी ने अभी हाल ही में कुछ दिन पहले पूर्व सरकार के कार्यकाल के समय में स्वीकृत प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मैग्जीन का लोकार्पण किया। इसके साथ ही सकड़ी पंचायत में पूर्व सरकार में स्वीकृत हुई आईटीआई का भी शिलान्यास कर लोगों को गुमराह करने का कार्य किया जा रहा है। राव ने प्रेमी से सवाल पूछते हुए कहा है कि अगर उन्होंने विकास का कोई नया आयाम बैजनाथ में स्थापित किया हो तो उसको सार्वजनिक करें। आज बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र की हालत दयनीय बनी हुई है सिविल अस्पताल बैजनाथ की बात हो चाहे आयुर्वेदिक अस्पताल पपरोला नाममात्र की सुविधाएं यहां पर लोगों को मुहैया हो रही हैं। इसके साथ ही दुर्गम क्षेत्र छोटा भंगाल की सात पंचायतों के लोगों की समस्याएं भी धरातल पर बनी हुई हैं, स्कूलों में स्टाफ की कमी स्वास्थ सुविधाओं की कमी साथ में परिवहन सेवाओं की कमी। राव ने कहा कि अगर बैजनाथ विधानसभा क्षेत्र में फायदा हुआ है तो व सिर्फ विधायक के चेहेतों व पार्टी कार्यकर्ताओं को। राव ने विधायक मुलख राज प्रेमी को विकास के मुद्दों पर चुनौती देते हुए कहा है कि विधायक अपने कार्यकाल की योजनाओं एसड़कों की डीपीआर (DPR) को सार्वजनिक करें।
हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group