-
Advertisement
हिमाचल में लोगों को हो रही परेशानी से नाराज हुए राष्ट्रपति कोविंद, प्रशासन को दिए ये निर्देश
शिमला। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद( President Ram Nath Kovind) हिमाचल के चार दिन के दौरे पर हैं। वे शिमला में चौड़ा मैदान स्थित होटल सिसिल में ठहरे हुए हैं। राष्ट्रपति के दौरे के चलते प्रशासन की ओर से लोगों पर कई तरह की पाबंदियां लगाई थी, इन पाबंदियों से आम जनता को परेशानी हो रही थी। लेकिन जैसे ही राष्ट्रपति को इस बात का पता चला कि उनके दौरे के दौरान आम जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, वे नाराज हो गए।
उन्होंने प्रशासन को हिदायत दी की उनकी मूवमेंट के दौरान ऐसी कोई व्यवस्था नहीं होनी चाहिए, जिससे लोगों को परेशानी हो। दरअसल पहले ये आदेश दिए गए ते कि जब राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का काफिला माल रोड (Mall Road) से होकर गुजरेगा तो कारोबारी अपनी दुकानों के शटर डाउन करेंगे और आम लोगों को भी इस मूवमेंट के दौरान रिज व माल रोड पर आने की इजाजत नहीं रहेगी। इसलिए व्यापारियों समेत स्थानीय लोगों प्रशासन के इस निर्णय पर नाराजगी जताई थी। लेकिन राष्ट्रपति के निर्देश के बाद प्रशासन ने भी अपना निर्णय पलटा और इसके बाद जब शुक्रवार शाम को राष्ट्रपति का काफिला राजभवन के लिए रिज मैदान और माल रोड से गुजरा तो दुकानें खुली रहीं। लोग भी घूम रहे थे। पुलिस ने और की सड़क काफिले के लिए खोल रखी थी।यहां पर लोगों को चलने से मना किया हुआ था, जबकि सड़क की दूसरी तरफ से लोग आसानी से चल रहे थे। ऐसे में राष्ट्रपति के इस निर्णय के बाद लोग काफी खुश दिखे। वहीं दुकानदारों के चेहरे भी खिले रहे। दुकानदारों और स्थानीय लोगों का कहना था कि प्रशासन को राष्ट्रपति के कहने से पहले ही इस तरह की व्यवस्था करनी चाहिए थी।
हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page