Home » देश-दुनिया » President Kovind ने कठुआ मामले पर जताया रोष, कहा, ऐसी घटनाएं रोकना हमारी जिम्मेदारी
President Kovind ने कठुआ मामले पर जताया रोष, कहा, ऐसी घटनाएं रोकना हमारी जिम्मेदारी
Update: Wednesday, April 18, 2018 @ 8:23 PM
President Kovind Kathua Rape : कठुआ। President Ram Nath Kovind ने Kathua Rape and murder case पर रोष जताते हुए कहा है कि आजादी के 70 साल बाद देश के किसी हिस्से में इस तरह की घटनाएं होना शर्मनाक है। हमें यह विचार करना होगा कि हम किस तरह के समाज का निर्माण कर रहे हैं। श्री माता वैष्णो देवी विवि के दीक्षांत समारोह में अपने संबोधन में राष्ट्रपति ने कहा कि यह सुनिश्चित करना हम सब कि जिम्मेदारी है कि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हो। उन्होंने कहा कि हर बच्चे की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है।

President Kovind ने कॉमनवेल्थ गेम्स-2018 में देश की बेटियों की उपलब्धियों को याद किया और कहा कि
हमें मेरीकॉम, मनिका बत्रा, संगीता चानू, मीरा बाई, साक्षी मलिक, निनिश फोगाट, सायना नेहवाल, हिना सिद्धू पर गर्व है। दीक्षांत समारोह में जम्मू-कश्मीर की CM महबूबा मुफ्ती ने कहा कि
ये भूमि मां वैष्णो देवी की है यहां पर कोई कैसे एक छोटी बच्ची के साथ इस तरह की हरकत कर सकता है। समाज में बहुत कुछ ऐसा हो रहा है जो सही नहीं है। जाहिर है कि पिछले दिनों Kathua में एक बच्ची के साथ हुई बर्बरता पर देश में रोष है।