- Advertisement -
नई दिल्ली। एक नाबालिग (minor) लड़की ने लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष (President of Ladakh Buddhist Association) के खिलाफ उसका रेप (raped) करने का आरोप लगाया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, त्सेवांग थिनलेस के खिलाफ प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन फ्रॉम सेक्सुअल ऑफेंस (POCSO) एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक नाबालिग लड़की ने महिला पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई और आरोप लगाया कि उसके द्वारा उसका यौन उत्पीड़न किया गया था। त्सेवांग पर मामला दर्ज होने के बाद बौद्ध समाज में रोष है। लद्दाख बुद्धिस्ट ऐसोसिएशन की सेंट्रल वर्किंग कमेटी ने मंगलवार को आपात बैठक बुलाकर इस घटना की निंदा की।
बैठक के दौरान सभी सदस्यों ने एक मत से फैसला लिया कि लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष पद से त्सेवांग को बर्खास्त (dismissed) किया जाए। साथ ही उनकी जनरल काउंसिल की सदस्यता भी खत्म कर दी गई है। लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन ने त्सेवांग को बर्खास्त करने के बाद उनसे दूरी बना ली है। एसोसिएशन के महासचिव ने बताया कि लद्दाख बौद्ध एसोसिएशन के अध्यक्ष, लेह लद्दाख बौद्ध एसोसिएशन, लेह के खिलाफ कथित आपराधिक छेड़छाड़ में लेह के खिलाफ दर्ज की गई एफआईआर की खबर, लद्दाख के बौद्ध समुदाय के लिए एक बड़ा झटका है। सेंट्रल वर्किंग कमेटी की बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि लद्दाख बुद्धिस्ट एसोसिएशन के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट पीटी कुंजांग को अध्यक्ष बनाया जाए। ये तब तक अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे जब तक वर्तमान अध्यक्ष यानी त्सेवांग का कार्यकाल था।
- Advertisement -