- Advertisement -
धर्मशाला। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 29 अक्तूबर को डॉ. राजेंद्र प्रसाद चिकित्सा महाविद्यालय टांडा के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगे। यह कार्यक्रम महाविद्यालय के सरदार सोभा सिंह सभागार में आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन एवं महाविद्यालय प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी हैं। शुक्रवार को डीसी संदीप कुमार ने तैयारियों का जायजा लेने के लिए एसपी संतोष पटियाल एवं महाविद्यालय प्रबंधन के साथ टांडा में बैठक की।
इस दौरान डीसी ने दौरे से जुड़ी सभी प्रकार की तैयारियों पर चर्चा करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन को निर्देश दिए कि वे यह सुनिश्चित बनाएं कि दौरे के समय अस्पताल आने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए सभी संभव उपाय एवं अग्रिम व्यवस्था की जाए।
बैठक में राष्ट्रपति महोदय के आगमन कार्यक्रम को लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। डीसी ने दौरे की सफलता के लिए सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करने को कहा। उन्होंने कहा कि अधिकारियों-कर्मचारियों को जो दायित्व सौंपे गए हैं, उन्हें सही तरीके से निभाएं। संदीप कुमार ने समारोह दिवस पर आने वाले सभी मेहमानों की सुरक्षा व स्वागत आदि को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल ने सुरक्षा की दृष्टि से निर्देशों की सख्ती से अनुपालना करने को कहा। उन्होंने कहा कि जिस भी अधिकारी-कर्मचारी की कार्यक्रम को लेकर ड्यूटी लगाई जाए, उनका फोटोयुक्त पहचान पत्र अवश्य जारी किया जाएगा।
उन्होंने इसे लेकर शीघ्र पुलिस अधीक्षक कार्यालय को ड्यूटी पर तैनात लोगों की फोटो सहित नामों की सूची सौंपने को कहा। बैठक के उपरांत डीसी संदीप कुमार एवं पुलिस अधीक्षक संतोष पटियाल ने सभी अधिकारियों के साथ सभागार का निरीक्षण कर समारोह स्थल में अतिथियों, अधिकारियों-कर्मचारियों आदि के बैठने की व्यवस्था का भी जायजा लिया।
- Advertisement -