-
Advertisement
राष्ट्रपति कोविंद को सफल बाईपास सर्जरी के बाद आज AIIMS से मिली छुट्टी, राष्ट्रपति भवन लौटे
नई दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) को सफल बाईपास सर्जरी के बाद आज एम्स (AIIMS) से छुट्टी मिल गई है। उन्होंने इसके लिए सभी डॉक्टरों का धन्यवाद भी किया। राष्ट्रपति कोविंद ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘‘अपनी सर्जरी के बाद मैं राष्ट्रपति भवन लौट आया हूं। मेरे शीघ्र स्वस्थ होने में आप सभी की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं तथा एम्स के चिकित्सकों एवं नर्सों द्वारा की गई असाधारण देखभाल की अहम भूमिका रही। मैं हर किसी का शुक्रगुजार हूं ! मैं घर लौटने से खुश हूं। ’’
यह भी पढ़ें: 100 अरब डॉलर क्लब में पहली बार आठ अरबपति, मुकेश अंबानी अभी भी टॉप-10 से बाहर
I have returned to Rashtrapati Bhavan after my surgery. My speedy recovery is thanks to wishes and prayers of all of you and exceptional care given by doctors and nursing staff at AIIMS and Army’s RR hospital. I am thankful to everyone! I am glad to be back home. pic.twitter.com/nhe6eC7OrD
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 12, 2021
बता दें कि 26 मार्च को राष्ट्रपति कोविंद ने सीने में दर्द की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें दिल्ली स्थित आर्मी अस्पताल (रिसर्च एंड रेफरल) ले जाया गया। जहां उनका रूटीन चेकअप हुआ, जिसके बाद डॉक्टरों ने उन्हें आगे के इलाज के लिए एम्स रेफर कर दिया था और फिर राष्ट्रपति को 27 मार्च की दोपहर को एम्स में शिफ्ट किया गया था और इसके बाद 30 मार्च को सफल बाइपास सर्जरी की गई।
राष्ट्रपति की सफलतापूर्वक बाईपास सर्जरी के बाद मंगलवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट किया था। इसमें उन्होंने राष्ट्रपति की सफल बाईपास सर्जरी होने पर डॉक्टरों की टीम को बधाई दी। उन्होंने लिखा, ‘मैं सफल ऑपरेशन के लिए डॉक्टरों की टीम को बधाई देता हूं। राष्ट्रपति कोविंद के स्वास्थ्य की जानकारी लेने के लिए एम्स के निदेशक से बात की। उनकी सलामती और शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।’