- Advertisement -
शिमला। राष्ट्रपति पद के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। हिमाचल विधानसभा के सभी 67 सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्रपति चुनाव में अपना योगदान दिया है। हिमाचल विधानसभा में कुल 68 सदस्य है। बंजार के विधायक व आयुर्वेद मंत्री कर्ण सिंह का पिछले दिनों देहांत हो गया था, जिस के चलते 67 सदस्यों ने आज वोट डाले। यहां एक तरफ जहां कांग्रेस विधायकों ने एकजुट हो कर चुनाव में शिरकत की और अपने उम्मीदवार के लिए बारी-बारी मतदान किया, वहीं बीजेपी विधायकों ने कांग्रेस विधायकों के आने से पहले ही मतदान कर लिया था। इस चुनाव में प्रदेश के सभी विधायकों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। आज सबसे पहले मतदान करने वालों में सीपीएस इंद्र दत्त लखनपाल रहे। लखनपाल के बाद नेता प्रतिपक्ष प्रेमकुमार धूमल ने मतदान डाला।
मतदान से पहले ओक ओवर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक भी हुई। यह बैठक सीएम वीरभद्र सिंह की अध्यक्षता में हुई है। बैठक के बाद सभी विधायक एक साथ विधानसभा पहुंचे और वोट डाला। वहीं विधानसभा में विपक्षी लांज में बीजेपी सदस्य जुटे और मतदान किया। मतदान के बाद बीजेपी सदस्यों ने विपक्षी लांज में एक बैठक की। इस बैठक में बीजेपी की ओर से राज्यपाल से मुलाकात का फैसला लिया गया।
- Advertisement -