-
Advertisement
हिमाचल में AAP तैयार, हो रहा पार्टी का पुनर्गठन- Panchayat Election में भरेगी हुंकार
हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी (AAP) अपने पुनर्गठन को लेकर पूरी तरह से सक्रिय हो गई है और आम आदमी पार्टी ने प्रदेश के सभी जिलों में पुनर्गठन के साथ विस्तार किया जा रहा है। हमीरपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निक्का सिंह पटियाल ने बताया कि दिल्ली हाईकमान से निर्देश आए हैं कि जल्द पूरे प्रदेश में फरवरी माह में संगठन को तैयार किया जाए, जिसके लिए पार्टी के सभी पदाधिकारी जुटे हुए हैं। इसी के तहत हाल ही में पांवटा साहिब में भी तीन विधानसभा में संगठन के पदाधिकारियों की तैनाती की गई है और आगामी दिनों में भी आप पार्टी पूरे प्रदेश में संगठन के पदाधिकारियों की तैनाती करेगी। साथ ही इस बार पंचायती चुनाव (Panchayat Election) और नगर निकाय चुनावों में भी आप पार्टी अपने उम्मीदवार मैदान में उतारेगी।
यह भी पढ़ें: #Panchayat_Election प्रत्याशियों के चयन को कांग्रेस जिला और ब्लॉक स्तर पर गठित करेगी कमेटियां
आम आदमी पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष निक्का सिंह पटियाल ने प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि गत दिनों ऑक्सीमीटर (Oximeter) की खरीद में घोटाला होने का अंदेशा जताया है और आपदा प्रबंधन के उपकरणों में भी खरीद में घोटाला होने की आशंका है, जिसको लेकर आप पार्टी आगामी दिनों में सरकार को घेरने के लिए रणनीति तैयार करेगी। निक्का सिंह पटियाल ने कहा कि इस बार पंचायत चुनाव में भी आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी मैदान में उतारे जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस के साथ ही नगर निगम (MC) और नगर निकाय चुनावों में भी आम आदमी पार्टी मैदान में उतरेगी और उम्मीदवारों की तलाश की जा रही है।