- Advertisement -
नई दिल्ली। पुलवामा हमले और एयर स्ट्राइक के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पनपे तनाव के बीच तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया। इस कान्फ्रेंस के दौरान सेना ने पाकिस्तान के सारे दावों की पोल खोल कर रख दी और पाकिस्तान को बेनकाब कर दिया। तीनों सेनाओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोले एयर वाइस मार्शल आरजीके कपूर ने कहा कि पाक विमानों ने सैन्य कंपाउंड के पास बम गिराए लेकिन नुकसान पहुंचाने में नाकाम रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तान के किसी भी दुस्साहस का जवाब देने को तैयार हैं।
सेना ने इस दौरान बताया कि पाक विमानों ने 27 फरवरी को LoC क्रॉस की, जहां, सुखोई, मिराज और मिग-21 विमानों ने उनका रास्ता रोका। उन्होंने कहा कि पाक ने एफ-16 के इस्तेमाल से भी इनकार किया और बार-बार अपना बयान बदला, लेकिन F-16 का इस्तेमाल किया गया. हमारे पास F-16 के इस्तेमाल के पूरे सबूत हैं। इस दौरान भारत ने इमरॉन मिसाइल के टुकड़े भी जारी किए, जिसे एफ-16 विमान से ही छोड़ा जा सकता है। एमरॉन मिसाइल के टुकड़े राजौरी में मिले। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की तरफ से पहले कहा गया कि 2 पायलट उनकी हिरासत में है। फिर कहा गया एक पायलट उनकी गिरफ्त में है। हमें इस बात की खुशी है कि पाकिस्तान हमारे पायलट को रिहा कर रहा है।
- Advertisement -