- Advertisement -
चिंतपूर्णी। स्थानीय बाजार में मंगलवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक दुकान के अंदर जोर का धमाका (Explosion) हुआ। सुबह लगभग 11 बजे एक ढाबे में दाल से भरा प्रेशर कुकर फट गया। आवाज इतनी तेज थी कि वहां आसपास के दुकानदार भी दुकानें छोड़ बाहर को भाग निकले। गनीमत ये रही कि किसी को चोट नहीं आई। जिस वक्त प्रेशर कुकर फटा, उस समय ढाबे में भीड़ नहीं था और केवल कर्मचारी ही दोपहर के खाने की तैयारियों में लगे थे। प्रेशर कुकर (Pressure cooker) फटने के समय धमाका इतनी जोर से हुआ कि वहां आसपास के लोग सहम गए। उक्त ढाबे की ईंटों की भट्टी के टुकड़े भी सड़क पर जाकर गिरे। अगर कोई बाहर होता तो उसे चोट लग सकती थी, लेकिन किसी को नुक़सान नहीं हुआ। इस समय ये घटना इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है।
- Advertisement -