- Advertisement -
रविंद्र चौधरी/फतेहपुर। प्रदेश सरकार 27 दिसंबर को धर्मशाला में पीएम की रैली में भीड़ जुटाने के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों पर दबाव बना रही है। यह आरोप ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष चौधरी दिलाबर सिंह छोटू, प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रदेश सचिव चेतन चंबियाल व ब्लॉक कांग्रेस कमेटी फतेहपुर के अध्यक्ष कैप्टन जीत शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहे। उन्होंने कहा जिस तरह गत दिनों फतेहपुर प्रशासन की तरफ से एसडीएम ने कुछ राजनेताओं के दबाव में अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक कर अब तक हुए लाभार्थियों व कर्मियों को रैली में पहुंचने के सख्त आदेश दिए हैं, इससे साफ जाहिर होता है कि प्रशासनिक अधिकारी राजनेताओं की जी हजूरी करने में जुटा हुआ है, जोकि बड़े खेद का विषय है।
उन्होंने कहा जिस तरह से सरकार एक साल पूरा होने का झूठा जश्न मनाने पर करोड़ों रुपए खर्च करने जा रही है, अगर इसी धन से विकास करवाया जाता तो हिमाचल की तस्वीर ही बदल जाती। उन्होंने हारे हुए बीजेपी के प्रत्याशी द्वारा अधिकारियों के साथ मीटिंग करना व उन्हें निर्देश देना लोकतंत्र की हत्या करार बताया है।
- Advertisement -