-
Advertisement
दिवाली से पहले बड़ा झटका: डिपो से दाल, तेल सबके बढ़े दाम, मिलेगा चीनी का फेस्टिवल कोटा
शिमला। हिमाचल के राशन कार्ड धारकों (Ration Card Holders) को दिवाली (Diwali) से पहले ही महंगाई का बड़ा झटका लगा है। अब राशन डिपो की दाल, उड़द और रिफाइंड तेल (Lentil And Oil) के लिए अधिक कीमत चुकानी होगी। बाजार में दाल की कीमतों में तेजी के बाद डिपो में मिलने वाली उड़द दाल की कीमत अब 59 रुपए के स्थान पर 63 रुपए प्रति किलो चुकानी होगी। रिफाइंड तेल 104 की जगह से 114 रुपए लीटर मिलेगा।
डिपो में एपीएल (APL) को दी जाने वाली मलका की दाल में 9 रुपए की की बढ़ोतरी की गई है। यह 64 के बजाय 73 रुपए प्रति किलो की दर से मिलेगी। बीपीएल (BPL) को दी जाने वाली मलका की दाल भी 9 रुपए महंगी मिलेगी। इसके लिए 54 की जगह 63 रुपए प्रति किलो चुकाने होंगे। चने की दाल की कीमत में कोई इजाफा नहीं हुआ है।
यह भी पढ़े:अगले 5 साल तक जारी रहेगी केंद्र की मुफ्त राशन योजना, पीएम का ऐलान
मूंग महंगी, नहीं मिलेगी डिपो में
रिफाइंड तेल की कीमत में 10 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। इसका झटका बीपीएल और एपीएल दोनों को झेलना होगा। कार्ड धारकों को अब मूंग की दाल नहीं मिलेगी, क्योंकि बाजार में यह महंगी हो गई है। बाजार में इसकी कीमत 94 रुपए प्रति किलो है। इसकी जगह लोगों को दो किलो चने की दाल मिलेगी।
त्योहारों पर एक्स्ट्रा मिठास
राशन डिपो में दिवाली के मौके पर चीनी का फेस्टिवल कोटा (Festival Quota Of Sugar) मिलेगा। इसमें सरकार प्रति राशनकार्ड प्रति सदस्य 100 ग्राम अतिरिक्त चीनी देगी। प्रधान सचिव खाद्य एवं आपूर्ति आरडी नजीम ने बताया की पीडीएस के तहत प्रदेश में लोगों की दी जाने वाली सस्ती दालों के रेट तय हो गए है। इसमें कई दालों की कीमतों में थोड़ी सी बढ़ोतरी हुई है, लेकिन ओपन मार्केट में दी जाने वाली दालों के मुकाबले डिपुओं में दी जाने वाली दालों के रेट उनसे बहुत कम है। सरकार का मकसद प्रदेश में लोगों को महंगाई से राहत दिलाना है।