- Advertisement -
साल का आज पहला दिन है,हर कोई इस वक्त एक-दूसरे को नववर्ष की बधाई देने में मशगूल है। ऐसे में तेल कंपनियों ने हल्का झटका देते हुए गैस सिलेंडर के दाम (Oil Companies have Increased the Price) बढ़ाए हैं। हालांकि, इस महीने देश की ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने 14.2 किलोग्राम के बगैर सब्सिडी वाले एलपीजी रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinders) की कीमतों में बदलाव नहीं किया है। जबकि, 19 किलोग्राम के कॉमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinders) के दाम में बढौतरी हुई है। दिल्ली में यह 1332 रूपए से बढ़कर 1349 रूपए का हो गया है। यानी दिल्ली में यह 17 रुपये महंगा हुआ है।
वहीं, दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाला गैर-सब्सिडी एलपीजी सिलेंडर पहले के दाम पर, यानी 694 रूपए का ही है। कोलकाता में इसका दाम 720.50 रूपए, मुंबई में 694 रूपए और चेन्नई में 710 रूपए है। याद रहे कि बीती15 दिसंबर को इनकी कीमतों में 50 रूपए का इजाफा किया गया था। मौजूदा समय में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी प्रदान करती है। अगर उपभोक्ता इससे ज्यादा सिलेंडर लेना चाहते है, तो वे उन्हें बाजार मूल्य पर खरीदने होते हैं। गैस सिलेंडर की कीमत हर महीने बदलती है। इसकी कीमत औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक निर्धारित करते हैं।
- Advertisement -