- Advertisement -
नई दिल्ली। हिमाचल प्रदेश में फिलहाल 15 से 20 रुपए प्रति किलोग्राम बिक रहा प्याज आगामी दिवाली तक 50 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव तक बिकने की संभावना है। इससे पहले कि व्याज की कीमतें आपके लिए रुलाने वाली बन जाएं, प्याज का स्टॉक करने में ही समझदारी है।
प्याज की कीमतों में आग लगने की खास वजह महाराष्ट्र में लगातार बारिश की कमी और बढ़ती गर्मी है। लासलगांव मंडी में थोक प्याज की कीमत में 50 पर्सेंट की वृद्धि हो गई है। दिवाली के मौके पर थोक मार्केट बंद रहने पर कीमत बढ़कर 40 से 45 रुपये प्रति किलो तक जा सकती है।
फिलहाल बाजार में पुराना प्याज आ रहा है। लंबे समय तक बारिश नहीं होने और गर्मी बढ़ने से प्याज की खरीफ पैदावार में काफी कमी आ सकती है। कुछ जगहों पर प्याज के पौधे मुरझा गए हैं। इससे इसका साइज घट जाएगा और खरीफ पैदावार में कमी आएगी। महाराष्ट्र के नासिक जिले की मंडी दिवाली के मौके पर 7 से 8 दिनों तक बंद रहेगी। इससे भी प्याज की कीमतों में अचानक बढ़ोतरी हो सकती है। व्यापारियों ने दावा किया कि पाकिस्तानी प्याज की इंटरनैशनल मार्केट में एंट्री और घरेलू कीमतों में बढ़ोतरी के चलते निर्यात में कमी आई है।
- Advertisement -