- Advertisement -
हरिपुर। जोन छब्बड़ की प्राथमिक स्कूलों की जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आज आगाज हो गया। खेलें छब्बड़ स्कूल में हो रहीं हैं। मिडल स्कूल छब्बड़ के हेडमास्टर सतीश धीमान ने खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कल होगा। प्रतियोगिता में जोन छब्बड़ के अंतर्गत पड़ते केंद्र भटोली फकोरियां, हरिपुर, छब्बड़ व खैरियां के 14 स्कूलों के करीब 100 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे हैं।
यह छात्र-छात्राएं कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन, वालीबाल, ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फैंक आदि प्रतियोगिताओं में दमखम दिखाएंगे। जोन स्तर में जीतने वाले खिलाड़ी खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेंगे। खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता देहरा में होंगी। प्रतियोगिता के शुभारंभ पर केंद्र मुख्य शिक्षक महिंद्र सिंह, मदन लाल, अल्का सिंह, मुख्य शिक्षक अजीव शर्मा, कालीदास, गुलशन वाला, प्रेम सिंह व एसएमसी प्रधान राजिंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।
- Advertisement -