Home»हिमाचल» Kasauli Firing : आरोपी विजय को 14 दिन की Judicial Custody में भेजा
Kasauli Firing : आरोपी विजय को 14 दिन की Judicial Custody में भेजा
Update: Wednesday, May 9, 2018 @ 11:43 AM
- Advertisement -
सोलन।Kasauli Firing के आरोपी विजय ठाकुर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इससे पहले मंगलवार को आरोपी का पांच दिन का रिमांड खत्म होने पर उसे कसौली कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
आरोपी को कड़ी सुरक्षा के बीच आज सुबह धर्मपुर पुलिस थाना से कसौली कोर्ट में लाया गया। बता दें कि सुप्रीमकोर्ट के आदेशों के बाद 13 होटलों के अवैध निर्माण को तोड़ने गई महिला अधिकारी की नारायणी गेस्ट हाउस के मालिक ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी फरार हो गया था। उसे एसआईटी और दिल्ली पुलिस की संयुक्त टीम ने मथुरा वृंदावन के पास से गिरफ्तार किया था। पिछले शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट में लाया गया। यहां से उसे पांच दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया था। इस दौरान पुलिस ने आरोपी से पूछताछ कर उसके घर के पास लगे डंगे से रिवॉल्वर भी बरामद कर ली है। मंगलवार को कसौली कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। अब आरोपी विजय को 21 मई को कोर्ट में पेश किया जाएगा।