-
Advertisement
तस्वीरों में पीएम मोदी का हिमाचल दौरा
मनाली। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण किया। शिलान्यास के करीब दस साल बाद यह टनल देशवासियों को समर्पित की गई।
अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण करने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने लाहुल स्पीति के सिस्सू और कुल्लू जिला के मनाली विधानसभा के सोलंगनाला में जनसभाओं को संबोधित किया।
इस दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने पीएम नरेंद्र मोदी का पारंपरिक तरीके से स्वागत किया।
सोलंगनाला पहुंचकर पीएम नरेंद्र मोदी ने पुरानी यादों को ताजा किया।
सोलंगनाला वहीं स्थान है, जहां कभी पीएम नरेंद्र मोदी पैराग्लाइडिंग किया करते थे।
लोकार्पण समारोह को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी रोहतांग सुरंग से सफर कर दूसरे छोर पर लाहुल-स्पीति जिला के सिस्सू में पहुंचे। यहां पीएम ने स्की विलेज के मॉडल को देखा।
पीएम मोदी ने सिस्सू में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि आज लंबे समय के बाद आप सभी के बीच आना मेरे लिए सुखद अनुभव है।
अटल टनल के लिए आप सभी को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं। प्रयास इस बात का है कि कोई भारतीय छूट ना जाए
पीएम मोदी ने आगे कहा कि #AtalTunnel के बनने से लाहुल-स्पीति और पांगी के किसान हों, बागवानी से जुड़े लोग हों, पशुपालक हों, स्टूडेंट हों, नौकरीपेशा हों, व्यापारी-कारोबारी हों, सभी को लाभ होने वाला है।
अब लाहुल के किसानों की गोभी, आलू और मटर की फसल बर्बाद नहीं होगी, बल्कि तेजी से मार्केट पहुंचेगी। उन्होंने कहा कि लाहुल-स्पीति एक प्रकार से औषधीय पौधों और अनेक मसालों का उत्पादक है। ये उत्पाद पूरे देश में हिमाचल की, लाहुल-स्पीति की पहचान बन सकते हैं।