-
Advertisement
Prime Minister | Salary | Facilities |
/
HP-1
/
Oct 02 20246 days ago
भारत के प्राइम मिनिस्टर को कितना वेतन व सुविधाएं मिलती हैं,ये जानने की जिज्ञासा हर किसी को रहती है। आज हम आपको यही बताने जा रहे हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी को कितना वेतन व सुविधाएं मिलती हैं। पीएम मोदी को हर माह एक लाख 66 हजार रुपये वेतन के रूप में मिलते हैं। इसमें 45ए000 रुपये का संसदीय भत्ता 3,000 रुपये का व्यय भत्ता, 2,000 रुपये का दैनिक भत्ता और 50,000 रुपये का मूल वेतन शामिल है। बाकी चीजें हटा दें तो पीएम को केवल सैलरी के रूप में 50 हजार रुपये मिलते हैं।
Tags