-
Advertisement
आनी के प्रधानाचार्य अमर चौहान को राज्य शिक्षक पुरस्कार से खुशी की लहर
आनी (छबिन्द्र शर्मा)। शिक्षक दिवस पर मंगलवार को वर्ष 2023- 24 के लिए राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार (State Level Teacher Award) से सम्मानित होने वाले शिक्षकों की सूची में आनी के राजकीय आदर्श जमा दो विद्यालय के तेजतर्रार प्रधानाचार्य अमर चंद चौहान (Amar Chand Chauhan) का नाम सबसे पहले आया है। राज्य सरकार की अधिसूचना जारी होने के बाद समूचे आनी में स्कूल के बच्चे और शहर के लोग भी खुश हैं।
मूलतः आनी क्षेत्र की बैहना पंचायत के तिहनी गांव के निवासी अमरचंद चौहान ने बतौर प्रवक्ता इतिहास अपनी उत्कृष्ट सेवाएं देने के उपरांत वर्ष 2011 में प्रधानाचार्य के रूप में अपनी सेवाएं आरंभ कीं। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लुहरी तथा दलाश में अपनी बेहतरीन सेवाएं देने के उपरांत वर्ष 2016 में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी (Anni) में अपनी उपस्थिति दी। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी में अपने 7 वर्ष के कार्यकाल के दौरान अमरचंद चौहान ने अपनी कार्यशैली से पाठशाला को एक नए मुकाम पर पहुंचाया।
यह भी पढ़े:हिमाचल के इन गुरुजनों को मिलेगा राज्यस्तरीय शिक्षक पुरस्कार, यहां देखें सूची
विद्यार्थियों ने दिए शानदार नतीजे
वर्ष 2022 में राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला आनी के लोक नृत्य दल ने हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। पाठशाला का परिणाम जहां प्रतिवर्ष उत्कृष्ट रहा, वहीं विद्यार्थियों ने बोर्ड की मेरिट सूची (Himachal Board Merit List) में भी अपना स्थान बनाया। पाठशाला से प्रतिवर्ष नीट, जेईई मेन्स, प्रशासनिक सेवा, न्यायिक सेवा, पुलिस तथा फौज सहित प्रत्येक क्षेत्र में विद्यार्थी चयनित होते रहे हैं।
दोनों बेटों को सरकार स्कूल में पढ़ाया, आज डॉक्टर हैं
अमर चौहान के कार्यकाल के दौरान आनी विद्यालय में प्रतिवर्ष विद्यार्थियों के नामांकन में वृद्धि (Increase in Enrollment) हुई है। पाठशाला में स्मार्ट क्लासरूम के साथ-साथ कोविड काल तथा आपदाओं के समय विद्यार्थियों को चरणबद्ध तरीके से ऑनलाइन पढ़ाई करवाई जाती है। अमरचंद चौहान जहां वर्तमान में खंड परियोजना अधिकारी का कार्य बखूबी निभा रहे हैं, वहीं उन्होंने अपने दोनों बेटों की शिक्षा सरकारी विद्यालय में कार्रवाई, जो कि वर्तमान में एक विशेषज्ञ डॉक्टर के रूप में सूबे के बड़े अस्पतालों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।