- Advertisement -
पेइचिंग। यहां स्थित किंडरगार्टन स्कूल में बच्चों का स्वागत करने के लिए स्कूल में भद्दा पोल डांस करवाना काफी मंहगा पड़ा। प्रिंसिपल को अपनी इस गलती की वजह से अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। शेनझेन जिले के एक स्कूल में सोमवार को बच्चों की क्लास का पहला दिन था जिसके कारण स्कूल में पोल डांस का अयोजन करवाया गया था।
Who would think this is a good idea? We're trying to pull the kids out of the school and get our tuition back. They wouldn't give us the number of the company that owns the school, but looking into that. pic.twitter.com/vEdIhuq774
— Michael Standaert (@mstandaert) September 3, 2018
प्रिंसिपल ने बच्चों का मनोरंजन करने के लिए बाहर से डांसर बुलाए थे। स्कूल के प्रिसिंपल लाई रोंग को इस पोल डांस का वीडियो वायरल हो जाने के बाद सोशल मीडिया पर भी काफी अलोचना झेलनी पड़ रही है। खबरों के मुताबिक गुआंगदोंग प्रांत के शेनझेन जिले के शिक्षा अधिकारियों ने प्रिंसिपल को स्कूल से बर्खास्त कर दिया है। वहीं स्कूल के प्रिंसिपल का कहना है कि उन्होंने यह आयोजन इसलिए करवाया था ताकि बच्चे अलग-अलग डांस फॉर्म के बारे में जान सके। हालांकि उनके दिमाग में आए इस आइडिया के कारण उन्हें अब तीखी आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चों के साथ उनके पैरंट्स भी आए थे लेकिन पोल डांस देखकर वे सब हैरान रह गए।
- Advertisement -